झांसी 01 दिसंबर। झांसी के पानमसाला और सिगरेट के बड़े व्यापारी की दुकान पर आज राज्य जीएसटी की टीम ने छापा मारा, जिसके बाद व्यापारियों के बीच हडकंप मच गया।
जीएसटी की टीम ने बड़ा बाजार स्थित खोवा मंडी के एक पानमसाला और सिगरेट व्यापारी की दुकान और दो गोदामों पर छापा मारा । जीएसटी की टीम को देख व्यपारियों में खलबली मच गयी।
इस दौरान टीम के सदस्यों ने सभी दस्तावेजों को खंगाला। जीएसटी की टीम की अगुवाई कर रहे पुनीत अग्निहोत्री डिप्टी कमिश्नर एसआईबी स्टेट जीएसटी ने बताया कि पानमसाला और सिगरेट के व्यापारी ने इस साल इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा गया और इसी आधार पर इनके यहां जांच की जा रही है।जांच अभी चल रही है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि व्यापारी की दुकान और दो गोदामों पर जांच की जा रही है। साथ ही यह भी कहा कि झांसी में बहुत से व्यापारी जीएसटी के नियमों के हिसाब से काम नहीं कर रहे हैं। इस पूरे शहर का एक सर्वे कराया गया जिसमें यह तथ्य सामने आया कि यहां व्यापारी ग्राहकों को खरीद का बिल नहीं दे रहे हैं। जिस व्यापारी के यहां छापा मारा गया है वह एक ट्रेड में काम करते हैं इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे व्यापारियों के खिलाफ भी जांच की जायेगी। उन्होंने साफ किया कि छापेमारी की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन