दल बल के साथ सड़क पर उतरीं एसएसपी

लोगों के बीच भरोसा बढ़ाने दल बल के साथ सड़क पर उतरीं एसएसपी सुधा सिंह

//
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने अधिकारियों और भारी पुलिस बल के साथ आज शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न केवल फ्लैग मार्च किया बल्कि इस दौरान लोगों से बात कर उन्हें सुरक्षा और शांति का भरोसा भी दिलाया।
दल बल के साथ सड़क पर उतरीं एसएसपी
होली और रमजान के पवित्र महीने में जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने को लेकर पुलिस विभाग सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा है और इस संबंध में एसएसपी ने पैदल मार्च के दौरान बताया कि आज होलिका दहन है और कल होली और जुम्मे की नमाज है, इसको लेकर पुलिस विभाग की तैयारियां पूरी हैं। सभी थानों में पुलिसकर्मियों की हाेलिकावार और मस्जिदवार ड्यूटी लगा दी गयी है। सभी थानों पर्याप्त पुलिसबल की तैनाती की गयी है। पीएसी भी पर्याप्त संख्या में है जिसे मऊरानीपुर और शहर क्षेत्र में लगाया गया है।
दल बल के साथ सड़क पर उतरीं एसएसपी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।इस संबंध में मीडियासेल को निर्देशित किया गया है यदि किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट होती है तो तदानुसार कार्रवाई की जायेगी।
संवेदनशील स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में चिंहित किया गया है और इन पर विशेष नजर है यहां विशेष रूप से ड्यूटी लगायी गयी है। नमाज के समय और सुबह भी ड्रोन से निगरानी की जायेगी।
दल बल के साथ सड़क पर उतरीं एसएसपी
शहर काजी ने जुम्मे की नमाज का समय आगे बढाया है ऐसे में किसी विवाद की संभावना नहीं है लेकिन पुलिस विभाग हर परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह से तैयार है।
एसएसपी ने लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

करंट मौत मामला:सांसद अनुराग शर्मा के प्रतिनिधिमंडल ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

Next Story

उत्तर प्रदेश में शांति से निपटी होली,चार राज्यों में हिंसा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)