झांसी 10 अगस्त । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामकरन निर्मल के मुख्य आतिथ्य में पीडीए जागरूकता और सदस्यता अभियान की शुरूआत बुंदेलखंड के झांसी में आज की गई।
पीडीए जागरूकता और सदस्यता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. निर्मल ने बताया कि सदस्यता अभियान के बाद पौधा रोपण शिविर, छात्र सम्मेलन, शिक्षक सम्मान समारोह जैसे कई कार्यक्रम किए जाएंगे । पीडीए की विचारधारा के साथ युवा नेताओं द्वारा हर घर गांव-गांव जाकर बेरोजगारी से लेकर अन्य युवाओं के मुद्दों के साथ अभियान चलाया जाएगा। भाजपा सरकार की छात्र नौजवान और किसान विरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फासीवादी ताकतों को समाजवाद के जरिये ही खत्म किया जा सकता है इसलिए समाजवादी विचारधारा से जुड़े और समाजवादी पार्टी के सदस्य बने और इसे जन जन तक पहुंँचाए। उन्होंने कहा पूरे उत्तर प्रदेश चाहे हो बुंदेलखंड हर जगह दलित और पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग में एकता स्थापित हो रही है। सपा की विकास और रोजगार देने के विजन से लोग जुड़ रहे है। हर तबके के साथ प्रदेश का वंचित तबका दलित व पिछड़ वर्ग एक जुट होकर सपा सरकार बनाने में जुट गई है। इस समय प्रदेश में समाजवादी पार्टी नम्बर वन पार्टी बन कर उभर रही है अगर कोई भाजपा को हरा सकती है तो सपा। अल्पसंख्यक समुदाय के वक्फ बोर्ड की लडाई मे साथ अगर कोई खड़ा हुआ है तो समाजवादी पाटी ही है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप, पूर्व मंत्री अजय सूद, सीताराम कुशवाहा, पूर्व विधायक सतीश जतारिया, डा रघुवीर चौधरी, संजय पाल, स्वदेश यादव, आरिफ खान, अनस मकरानी, सैय्यद अली, अयान अली हाशमी, इमरान मकरानी, अनिकेत चौधरी सहित चारो फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन चांद राईन ने किया, आभार लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष राकेश पहलवान ने व्यक्त किया।
वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन
