झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज (एसएफसी) में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर खेल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः प्रार्थना सभा के साथ हुआ जिसमें मेजर ध्यानचंद की जीवन और उनकी उपलब्धियां पर चर्चा की गई। इसके बाद छात्राओं ने फिटनेस शपथ लेकर खेल दिवस का शुभारंभ किया तथा छात्राओं ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया।
वॉलीबॉल और बास्केटबॉल में गांधी हाउस विजय रहा तो मेरी वार्ड हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं खो खो -खो सीनियर में एसीसी हाउस विजेता और मेरी वार्ड हाउस उपविजेता रहा । खो-खो जूनियर में मेरी वार्ड विजेता और एसीसी हाउस उपविजेता रहा ।खेलों के दौरान बच्चों में अद्भुत जोश और खेल भावना देखने को मिली ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सिस्टर मर्लिन ने अपने संदेश में कहा ” मेजर ध्यानचंद का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है । खेल केवल शरीर को ही मजबूत नहीं रखते बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं ।प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की। पूरे विद्यालय में खेल दिवस के अवसर पर उत्साह और आनंद का वातावरण बना रहा।”