सावधान, सावधान, सावधान
झांसी 29 दिसंबर । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल में ललितपुर से जाखलौन एवं जाखलौन से ललितपुर के बीच नई बनी तीसरी रेल लाईन के विद्युतीकरण का निरीक्षण कल शुक्रवार को किया जाना है । इसी के मद्देनजर आम लोगों को लाइन के आसपास नहीं जाने की सलाह जारी की गयी है।
झांसी रेल मंडल से जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस रेललाईन पर हुए विद्युतीकरण की चेकिंग कल प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सतीश कोठरी करेंगे। इस दौरान तीव्र गति से रेल लाईन का स्पीड ट्राइल टेस्ट इलेक्ट्रिक लोको(विद्युत कर्षण) से किया जाना है। यह ट्रायल 120 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से होगें।
अतः इस क्षेत्र के आम नागरिकों वाहन चालको, किसानों एवं चरवाहों को अवगत कराया जाता है कि इस नवनिर्मित तीसरी रेल लाईन के आस पास जानवरों को न आने दे एवं रेल लाईन को पार करते समय ऊपरगामी / अधोगामी पुल का इस्तेमाल करें एवं आवश्यक सावधानी बरतें।
उक्त स्पीड ट्राइल टेस्ट के दौरान रेल लाईन पर यदि कोई दुर्घटना होती है तो रेल प्रशासन का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा।
वैभव सिंह