झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल में यात्रा सुविधा और संरक्षा में बढ़ोत्तरी हेतु अवसंरचनात्मक कार्य निरंतर किए जा रहे है,जिससे रेलवे संचालन अधिक प्रभावी और चुस्त-दुरुस्त हुआ है।

मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्ग दर्शन में झांसी रेल मंडल में अवसंरचनात्मक कार्यों के तहत लूप लाइन की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गई है, जिससे रेलवे संचालन अधिक प्रभावी और चुस्त-दुरुस्त हुआ है।
लूप लाइन वह अतिरिक्त रेलवे ट्रैक होती है जो मुख्य ट्रैक से जुड़ती है और ट्रेनों को रुकने या क्रॉसिंग की सुविधा देती है। गति वृद्धि से ट्रेनों का संचालन तेज और सुगम होगा।
गत माह में मंडल के कुलपहाड़ स्टेशन के डाउन लूप लाइन पर गति 15 किमी/घंटा से बढ़ाकर 30 किमी/घंटा की गई। (वीरांगन लक्ष्मीबाई झांसी – महोबा खंड के बीच)। इसी प्रकार चरखारी रोड स्टेशन के अप एवं डाउन दोनों लूप लाइनों की गति 15 से 30 किमी/घंटा की गई । टेहरका स्टेशन के डाउन लूप लाइन पर गति 15 से 30 किमी/घंटा की गई । वहीं रानीपुर रोड स्टेशन के डाउन लूप लाइन पर गति 15 से 30 किमी/घंटा की गई। इससे वीरांगन लक्ष्मीबाई झांसी – महोबा खंड के बीच रेल यातायात और भी सुगम होगा।
यह गति वृद्धि न केवल यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा सुनिश्चित करेगी, बल्कि ट्रेन के संचालन की क्षमता और सुरक्षा में भी सुधार करेगी।
