झांसी। कॉन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के नेतृत्व में देशभर से आए लगभग 100 प्रमुख व्यापारी नेताओं को नए और पुराने संसद भवन का भ्रमण कराया गया और उन्हें संसद सत्र का प्रत्यक्ष अनुभव करने का अवसर भी मिला। व्यापारी नेताओं ने लगभग 01 घंटे लोकसभा की सीधी कार्रवाई को देखा एवं लोकसभा कार्रवाई के प्रत्यक्षदर्शी बने।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं संसद प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में आज संसद में कैट के व्यापारियों के लिए एक विशेष दौरे का आयोजन किया गया।
इस दौरे का मुख्य आकर्षण तब बना जब कैट व्यापारियों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद परिसर स्थित अपने मीटिंग कक्ष में संबोधित किया। श्री बिड़ला ने कहा कि “कैट व्यापारियों का देशव्यापी संगठन है, जो पूरे देश में व्यापारियों के लिए कार्य कर रहा है। व्यापारी और व्यापार देश की रीढ़ की हड्डी है। व्यापारी न केवल रोजगार सृजित करता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
लोकसभा अध्यक्ष ने उपस्थित व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापार और व्यापारियों से जुड़े मुद्दों को उनके संज्ञान में लाया जाए तो वे अधिक से अधिक व्यापार से जुड़े विषयों को संसद में चर्चा के लिए लाने का प्रयास करेंगे।
कैट व्यापारियों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण रहा, जब पहली बार व्यापारियों को संसद में इस प्रकार की विशेष सौगात और लोकसभा अध्यक्ष से सीधे संवाद का अवसर मिला।