झांसी। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय रेल द्वारा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कार्यक्रमों के द्वितीय चरण के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर वंदे मातरम् विषयक एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।


प्लेटफॉर्म क्रमांक–1 स्थित स्टेशन डायरेक्टर कार्यालय क्षेत्र में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ मण्डल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा किया गया। शुभारंभ के पश्चात मण्डल रेल प्रबंधक को प्रदर्शनी का अवलोकन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारीराजेश कुमार शर्मा द्वारा करवाया गया ।

प्रदर्शनी में वंदे मातरम् के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय महत्व को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया गया है। यहाँ पर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा अनुवादित वन्दे मातरम् का हिंदी अनुवाद भी प्रदर्शित किया गया है, जो की दर्शकों के मध्य रोचक विषय बना हुआ है I प्रदर्शनी में लगा सेल्फि पॉइंट पर दर्शकों की फोटो खींचने की होड़ लगी हुई है I विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ-साथ स्काउट एवं गाइड्स ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर सक्रिय सहभागिता निभाई।

यह प्रदर्शनी 26 जनवरी 2026 तक आमजन के अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त झांसी मण्डल के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी इसी प्रकार की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। यात्रियों एवं आमजन में देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने हेतु रेलवे स्टेशनों पर समय-समय पर वंदे मातरम् गीत का प्रसारण भी किया जा रहा है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी वंदे मातरम् से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है।
वर्षभर चलने वाले इन कार्यक्रमों के अंतर्गत मण्डल के विभिन्न विद्यालयों में वंदे मातरम् विषयक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन नंदिश शुक्ल, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्री जे. संजय कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता(सामान्य) अशोकप्रिय गौतम, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता (टीआरडी) सतवीर सिंह, स्टेशन निदेशक सुश्री सीमा तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित झांसी मण्डल के अन्य अधिकारीगण, निरीक्षक, पर्यवेक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहे।
