झांसी ।निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में आयोजित एसआईंआर विशेष अभियान दिवस पर बीएलओ ने घर-घर जाकर गणना प्रपत्र जमा किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बताया कि जनपद के नगर निगम सहित समस्त नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के सभी वार्डों, गली- मोहल्लों में विशेष कैंप लगाकर, अधिकारियों की टीमों द्वारा घर-घर पहुँचकर जागरूकता और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिससे निर्वाचक नामावली में शुद्धता एवं पूर्णता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने सभी नागरिकों, विशेषकर युवा मतदाताओं से अपील की है कि वे विशेष अभियान दिवस का लाभ उठाते हुए गणना प्रपत्र को भरने, डिजिटाइजेशन हेतु निकटतम हेल्प डेस्क पर अवश्य जाएँ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों, बीएलओ, पर्यवेक्षकों व
कर्मचारियों को अभियान को पूरी गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ चलने के निर्देश दिए ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से वंचित न रहे।
अभियान में अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे योगेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी न्याय एक के गौड़ सहित समस्त उपजलाधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारियों ने केंद्रों पर भ्रमण करते हुए मतदाताओं को गणना प्रपत्र कैसे भरा जाना है कि जानकारी देते हुए गणना प्रपत्र को भर कर जमा कराने के लिए प्रेरित किया।
