झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह ने सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सरकार की नीतियों का विरोध जताने के लिए एक अनूठा तरीका निकाला और वह हाथ -पैरों में बेडियां डालकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंच गये।

पार्टी के युवजन सभा के सदस्यों के साथ जिलाध्यक्ष ने यहां कचहरी चौराहे पर स्थित डॉ़ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण बेड़ियां पहने हुए ही किया । श्री सिंह ने कहा कि वह बेड़ियां पहनकर यह संदेश देना चाहते हैं कि आज देश का आम नगारिक, खासकर कमजोर और वंचित वर्ग एक बार फिर से गुलामी जैसी स्थिति में ढ़केला जा रह है।
उन्होंने कहा कि देश में संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं। लोकतंत्र की आत्मा को कुचला जा रहा है। हमारे पास केवल एक ही विकल्प बचा है, बाबा साहेब के संविधान को बचाना। यही हमारी सबसे बड़ी ढाल है। यह देश मनुस्मृति से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन