सपा ने सौंपा ज्ञापन

झांसी जनपद मे व्याप्त ज्वलंत मुद्दों को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में व्याप्त ज्वलंत मुद्दों के लेकर समाजवादी पार्टी ने आज जिला अधिकारी के माध्यम से  राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन को 6 सूत्रीय मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

समाजवादी पार्टी बबीना विधानसभा प्रभारी धर्मेंद्र यादव व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

सपा ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में जनपद की ज्वलन समस्याओं को लेकर बताया कि भाजपा सरकार की तरफ से जनहित में अनदेखी कर रही है जिससे आमजन किसान, मजदूर व युवा सभी पीड़ित है । बीड़ा द्वारा भूमि अधिकरण सर्किल रेट से भी कम कीमत पर जबरन किया जा रहा है , जो सरासर अन्याय है ,यह किसानो की आजीविका अस्तित्व एवं भविष्य दोनों के लिए खतरा है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अधिग्रहण निष्पक्ष एवं उचित मुआवजे के साथ हो तथा किसानों की सहमति को प्राथमिकता दी जाए ,साथ ही उन्होंने बीएलओ की लापरवाही और जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया । उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में लगे बीएलओ द्वारा अनुसूचित जाति, पिछड़ी वर्ग एवं अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं तथा उनकी बस्तियों से बहुत दूर मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं, इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है, ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ।

उन्होंने झांसी में 500 बेड अस्पताल का शीघ्र लोकार्पण करने की मांग की और बताया कि वर्षों से तैयार 500 बेड वाला अस्पताल आज भी जनता के लिए शुरू नहीं किया गया झांसी की आम जनता बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए परेशान है मनरेगा में मशीनों का उपयोग से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, जिससे मजदूरों को काम न देकर जेसीबी एवं अन्य मशीनों से कार्य कराया जा रहा है, इससे गरीब मजदूर को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और बुंदेलखंड का पलायन बढ़ रहा है।

योजना की मूल भावना के अनुसार मजदूरों को काम दिया जाए, बिजली और पानी की किल्लत से भी जनपद वासी जूझ रहे हैं। उन्होंने अवगत कराया की नल में पानी नहीं और तारों में बिजली नहीं गर्मी के मौसम में जनता त्राहिमाम कर रही है शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में हालात बेहद खराब है । उन्होंने तुरंत दुरुस्त करने की मांग की । गांव में जल स्तर गिरने से पेयजल संकट नहरो में समय पर पानी न आने से पशु और किसान परेशान हैं ग्रामीणों को पानी पीने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।

स्थिति इतनी गंभीर है कि किसानो के साथ-साथ पशु भी प्यासे हैं साथ ही सिंचाई की नहरों में समय पर पानी नहीं छोड़ा जाता जिससे किसान खेतों की सिचाई नहीं कर पा रहा है पशुओं के लिए भी चारे की कमी हो रही है उन्होंने बताया कि जनहित के मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी संघर्षशील है और जनता की आवास को शासन प्रशासन तक पहुंचती रहेगी साथ उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आदेश अनुसार चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सतीश जतरिया, दिलीप यादव , आरिफ खान , स्वदेश यादव, रोहित सिंह परीक्षा, राधेलाल बौद्ध, अमित यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आईजीआरएस शिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण में झांसी रेंज लगातार 03 बार प्रथम

Next Story

करनी है सात ज्योर्तिलिंगों की यात्रा एक बार मे,, तो करें बुकिंग भारत गौरव विशेष ट्रेन में

Latest from Jhansi