झांसी 03 नवंबर । वीरांगना नगरी झांसी में आये समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आज पत्रकारों के तीखे सवालों के सामने एकदम लाचार से नजर आये। जब एक के बाद एक पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी की चुनाव तैयारियों को लेकर सवाल दागे तो श्री पटेल ने बौखलाहट में खुद को गरौठा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव का कार्यकर्ता ही बता डाला।
यहां सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को 10 वर्ष पूर्ण होने को है, व प्रदेश में लगभग 07 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं वह अपना वादा भूल रही है, हर वर्ष 02 करोड़ रोजगार देने की बात करने वालों ने अब तक 2 करोड लोगों को नौकरियां नहीं दी , पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं युवाओं के साथ छलावा करने का कार्य किया गया, पूरे प्रदेश में झूठे आंकड़े दिखाए जा रहे हैं , जनता सब समझ रही है इसलिए अब जनता भाजपा सरकार को घेरने का कार्य कर रही है
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ध्वस्त है पूरे प्रदेश में डेंगू से मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है जितनी कोरोना काल में भी नहीं थी सही आंकड़े छुपाए जा रहे हैं, झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह किया जा रहा है।
उन्होंने सरकार पर धर्म जाति के आधार पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया और कहा कि जनता को सामाजिक न्याय नहीं मिल रहा ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण पर डाका डाला जा रहा, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म कर रही है, और झूठीबात बता रही है।
श्री पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार के समय उपभोक्ता ,किसान ,युवा और समाज का लगभग हर वर्ग परेशान है। बुंदेलखंड में तिलहन की खेती होती है उसे भी बिचौलियों की जेबों में भरकर किसानों के साथ डाका डाला जा रहा है 172000 शिक्षामित्र का हाल नहीं लिया जा रहा अपनी आवाज बुलंद करने पर उन पर फर्जी मुकदमे लगाकर फसाया जा रहा है । उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है कानून व्यवस्था चौपट है।
इसके बाद जब पत्रकारों ने कोरोना मरीजों को लेकर उनके आरोपों के संदर्भ में प्रदेश का वास्तविक आंकडा मांगा तो वह आंकड़े न देकर बात को घुमाते नजर आये। सपा की ओर से जनता के लड़ने का दावा करने वाले प्रदेश अध्यक्ष से जब भीड़ को पार्टी के लिए वोट बैंक में बदल पाने में नाकाम रहने को लेकर सवाल किया गया तो वह इसका भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। 2024 के चुनाव में सपा की ओर से प्रधानमंत्री चेहरे के सवाल पर उन्होंने अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री का चेहरा बताया तो वहीं उन्होंने खुद को गरौठा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव का कार्यकर्ता बता डाला। अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पूछे गये सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार विशेष की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप ही होंगे अगले सीएम।
सपा प्रदेश अध्यक्ष के पत्रकारों के सवालों पर ऐसी अजग गजब प्रतिक्रियाएं 2024 को लेकर पार्टी संगठन की धरातल पर तैयारियों को लेकर साफ तरीके से कलई खोलती नजर आ रहीं हैं।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संत सिंह, जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक सतीश जतरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सुदेश पटेल, पूर्व महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामात बेग ,महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, पूर्व मंत्री अजय सूद, विजय कुशवाहा , अरविंद वशिष्ठ, विजय झासिया, आरिफ खान सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे|।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन