झांसी 09 सितंबर । घोसी विधान सभा सहित उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ, मिर्ज़ापुर, जालौन और बरेली में जिला पंचायत ‘सदस्य पद’ के लिए हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों को शानदार जीत हासिल करने पर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में इलाईट चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई गई और शानदार जीत पर सम्मानित मतदाताओं का आभार व्यक्त किया गया ।
जश्न के बीच जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत ने भाजपा को बता दिया कि अब जनता जागरूक हो गई है। साथ ही सन् 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम
का भी संकेत दे दिया है। यह भाजपा की उल्टी गिनती की शुरूआत है।
पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने कहा कि सांप्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार हुई, भाजपा ने सत्ता के दुरूपयोग की भरसक कोशिशें की पर जनता ने करारा जवाब देकर भाजपा प्रत्याशी को सबक सिखाया है।
इस अवसर पर जिला महासचिव विजय कुशवाहा, बबीना विधान सभा अध्यक्ष संजय पाल, मीरा रायकवार, भगवत राजपूत, झांसी विधान सभा अध्यक्ष शकील खान, जिला उपाध्यक्ष मोहर सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र पाल सिंह, प्रज्वल यादव, शोएब मकरानी, जयदीप शिवहरे, जाहिद मंसूरी, सौरभ वर्मा, आरिफ खान, वीरेन्द्र त्रिपाठी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन