बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

बीयू में अब तक 400 से अधिक छात्र छात्राओं को मिला रोजगार का सुनहरा अवसर

//

झांसी 23 जुलाई। झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू)  ने अपने अधिकाधिक छात्रों को रोजगार संबंधी सफलता के पथ पर आगे बढ़ाने में एक अद्भुत उपलब्धि हासिल की है।

इस उपलब्धि के तहत, विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा 400 से अधिक छात्र-छात्राएं देश की प्रसिद्ध कंपनियों में चयनित हुए।
यह शानदार उपलब्धि एचसीएल, जुबिलेंट, जेनपैक्ट, अशोक लेलैंड, सोनाटा फाइनेंस, पिरामल फाइनेंस, श्रीराम ऑटोमोबाइल्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूटीआई म्युचुअल फंड, टेक्स्ट्रॉन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड,मेट्रोनिक्स,एकेडमिक मोंक,जेवीएम जैसी कंपनियों में शामिल है।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल(टीएनपी) के सह संयोजक डॉ संदीप अग्रवाल ने रविवार को बताया कि विश्वविद्यालय में कुल 45 से अधिक कंपनियों की प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 30 ड्राइव कैंपस में आयोजित की गई तथा 20 से अधिक का आयोजन ऑनलाइन मोड में हुआ। गत वर्षो में विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट प्रक्रिया में वृहद वृद्धि हुई है  जिसके द्वारा अधिकतम पैकेज आकाश बायजूस में  9,00,000 प्रति वर्ष टीचिंग संकाय के लिए प्राप्त हुए ,एवं औसतन पैकेज 4,00,000 प्रतिवर्ष का है। इसके अलावा अप्रैल 2023 में प्लेसमेंट सेल ने शिखर वार्ता का आयोजन किया था, जिसमें एमएनसी के एचआर से लेकर जीएम रैंक के प्रोफेशनल्स ने विद्यार्थियों के आने वाले भविष्य की चुनौतियों पर प्रकाश डाला एवं उनका  मार्गदर्शन किया| इसके साथ-साथ टीएनपी सेल ने 10 से अधिक समझौता ज्ञापन किए हैं जो छात्र छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण है और भविष्य में उनको सफलता दिलाने में कारगर साबित होंगे ।

टीएनपी सेल द्वारा विशेष रूप से बीकॉम फाइनल वर्ष के छात्रों के लिए 5 से अधिक वर्कशॉप और प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा 30 से अधिक प्लेसमेंट वार्ता का भी आयोजन किया गया।

टीएनपी सेल के समन्वयक डॉ संदीप अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे  के सफल मार्गदर्शन और प्रेरणा को दिया है।

इस अवसर पर प्रोफेसर एम एम सिंह ने बताया कि टीएनपी सेल, कुलपति के मार्गदर्शन में निरंतर छात्र हित में कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक रोजगार मेले के आयोजन की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है । योजना है कि सभी कोर्सेज के लिए स्किल बेस्ड ट्रेनिंग का आयोजन भी हो सके ताकि  हम ज्यादा से ज्यादा सफल प्लेसमेंट कराने में सफलता हासिल कर सकें। टीएनपी सेल अधिक से अधिक प्लेसमेंट कराने की अपनी प्रतिबद्धता को लेकर हर दिन कार्यरत है। इसमें डॉक्टर संजय सिंह डॉ कौशल त्रिपाठी छोटू राजा हर्षित श्रीवास्तव प्रज्ञा तनु तोमर अंकित सिंह की प्रमुख भूमिका रही है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में बस और कार की भिड़ंत में चार की मौत एक गंभीर

Next Story

बेरोजगार युवाओं के लिए मंगलवार का दिन रहेगा बेहद खास

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)