गांजा तस्कर गिरफ्तार

एक लाख से अधिक कीमत के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

//

झांसी 04 नवंबर। झांसी में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे पुलिस (आरपीएफ) की टीमों ने मिलकर  एक लाख से अधिक कीमत के गांजे के साथ एक तस्कर पर भी शिकंजा कसने में सफलता पायी है।

पुलिस उपाधीक्षक रेलवे नईम खान मंसूरी नईम खान के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ की टम के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर झांसी रेलवे स्टेशन से गांजा तस्कर विभीषण नायक निवासी उड़ीसा को गिरफ्तार किया। ट्रेनों में हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत एक गिरफ्तारी हुई है।

तस्कर के पास से 17.281 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, इसकी बाजार कीमत 01 लाख 72 हज़ार बताई जा रही है । विभीषण के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है । इसके खिलाफ मु. अ. सं. 733/2023 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20  के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मीडिया में उद्यमिता के अनेक अवसर, कौशल विकास पर ध्यान दें छात्र: मनोहर मनोज

Next Story

कोतवाली क्षेत्र में गरजी बंदूक,राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के नाती को मारी गोली

Latest from Jhansi

झांसी कृषि विश्वविद्यालय में बागवानी पर राष्ट्रीय सह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होगा गहन विचार विमर्श

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 28 से 30 जनवरी के

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।