झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया ,जिसके पास से 03 किलो 54 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया । बरामद गंजे की कीमत लगभग 01 लाख के आसपास बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि नवाबाद थाना पुलिस आज जब संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवाबाद थाना क्षेत्र के बांस मंडी चौकी क्षेत्र मंडी से इमरान पठान को गिरफ्तार किया गया ,जिसके पास से एक प्लास्टिक के बोरे से अवैध गांजा भी बरामद किया गया ।
इरफान गोविंद चौराहे के पास बाहर गेट थाना नवाबाद का निवासी है जब इरफान से इस गांजे के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह गोविंद चौराहे वह बस स्टैंड के आसपास घूम कर थोड़ा-थोड़ा करके गांजा बेचता है और इससे उसे ज्यादा आर्थिक लाभ होता है।
पुलिस ने बताया कि इरफान के आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं।फिलहाल इरफान को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन