जानें आज क्या क्या हुआ इस ओर:


आई राम टेक्नोलॉजी के सहोयोगी मारुसिका टेक्नोलॉजी के निदेशक जे पी पांडे जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्किल्ड इंडिया सोसायटी के निदेशक नीरज सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर आई राम कंपनी के रीजनल डायरेक्टर राहुल तिवारी एवं पवन कुमार प्री सेल्स मैनेजर, मारूसिका टेक्नोलॉजी के जी एम ऑपरेशन सचिन कुमार एवं नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी हरगोविंद यादव जी अशोक जी, नगर निगम के गणमान्य पार्षदगण मुकेश सोनी, भरत सेन, सुरेंद्र साहू, अमन राय, एवं निशांत रवींद्र शुक्ल, मंडल अध्यक्ष अभिषेक जैन, वरुण जैन, सुरेंद्र प्रजापति, एवं विंसी सविता, अनिल कंचन एवं झांसी नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वैभव सिंह