स्मार्ट पार्किंग स्थल

स्मार्ट झांसी को मिलने जा रहे हैं 13 स्मार्ट पार्किंग स्थल

/

जानें आज क्या क्या हुआ इस ओर:

झांसी 12 दिसंबर । झांसी महानगर में पार्किंग की बड़ी समस्या के समाधान के लिए झांसी नगर निगम ने एक बड़ी पहल करते हुए 13 स्थानों पर सेंट्रेलाइज़्ड स्मार्ट पार्किंग बनाये जाने का काम शुरू किया है। रानी महल के सामने ऐसी ही एक बनने वाली पार्किंग का भूमिपूजन आज सदर विधायक रवि शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया।
स्मार्ट पार्किंग स्थल
भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि रवि शर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की स्मार्ट भारत की परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए आई राम कंपनी ने स्मार्ट पार्किंग का जो कार्य किया है, बहुत सराहनीय है । झांसी में इस स्मार्ट पार्किंग से लोग घर बैठे अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले पार्किंग की स्थिति एप के द्वारा अपने मोबाइल पर चेक कर सकते है और कहां पर उनको गाड़ी पार्क करनी है ,वह देखकर अपनी गाड़ी पार्किंग में लगा सकते हैं।
महानगर में 13 जगहों रानीमहल के पास, मोतीलाल कॉम्पलैक्स, सीपरी बाजार फ्लाई ओवर के नीचे, कानपुर मार्ग स्थित बस स्टैंड पर, प्राइवेट बस के लिए पार्किंग,सीपरी बाजार से नगरा की ओर जाने वाली सड़क के पास फ़्लाईओवर के नीचे, सेवाराम ऑयल मिल के पास, विशाल मेगा मार्ट के बाहर, सीपरी बाजार जर्मनी अस्पताल के बाहर, महारानी लक्ष्मीबाई पार्क के बाहर, मिनर्वा चौराहे से कोतवाली की ओर जाने वाले मार्ग पर, मंडीगेट एक से गेट नंबर दो के बीच,मंडी तिराहे पर मिथिला गार्डन के सामने और खंडेराव गेट के पास  यह पार्किंग स्थल बनाये जायेंगे।
इन स्मार्ट पार्किंगों को बनाने जा रही आई राम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु वाइस प्रेसिडेंट विशाल मेहरा ने बताया कि उनकी कंपनी इसके पहले भुवनेश्वर, कानपुर, पिंपरी-चिंचवाड में स्मार्ट पार्किंग का कार्य कर चुकी है और झांसी में भी निश्चित रूप से अच्छा काम करेंगे। उन्होंने इसके लिए जनता का सहयोग मांगा ताकि लोगों के साथ मिलकर  शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था के लिए पार्किंग कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने बताया कि झांसी को स्मार्ट पार्किंग की सुविधा दी जाएगी जिसका पेमेंट डिजिटल माध्यम से भी किया जा सकता है,जो लोग डिजिटल पेमेंट करेंगे उनको 10% की छूट मिलेगी। यह केंद्रीयकृत एप जल्द ही झांसीवासियों को उपलब्ध होगा।
स्मार्ट पार्किंग स्थल
गौरतलब है कि आई राम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु ने झांसी नगर निगम के नगर आयुक्त पुलकित गर्ग जी के साथ कंसेंशनर एग्रीमेंट 07 दिसंबर 2022 को साइन किया था जिस एग्रीमेंट के अंतर्गत पीपीपी मॉडल पर 6 माह के अंदर पूरे 13 स्थानों को स्मार्ट पार्किंग की सुविधा प्रदान करेंगे।

आई राम टेक्नोलॉजी के सहोयोगी मारुसिका टेक्नोलॉजी के निदेशक जे पी पांडे जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्किल्ड इंडिया सोसायटी के निदेशक नीरज सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर आई राम कंपनी के रीजनल डायरेक्टर राहुल तिवारी एवं पवन कुमार प्री सेल्स मैनेजर, मारूसिका टेक्नोलॉजी के जी एम ऑपरेशन सचिन कुमार एवं नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी हरगोविंद यादव जी अशोक जी, नगर निगम के गणमान्य पार्षदगण मुकेश सोनी, भरत सेन, सुरेंद्र साहू, अमन राय, एवं निशांत रवींद्र शुक्ल, मंडल अध्यक्ष अभिषेक जैन, वरुण जैन, सुरेंद्र प्रजापति, एवं विंसी सविता, अनिल कंचन एवं झांसी नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

वैभव  सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बालू माफियाओं पर पड़ी झांसी जिला प्रशासन की वक्रदृष्टि, 28 ओवरलोडेड ट्रक सीज़

Next Story

राज्य स्तरीय महिला हॉकी: झांसी,लखनऊ,सहारनपुर व गोरखपुर सेमीफाइनल में

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)