क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली बहनों को मिला सम्मान

//

झांसी 11 नवंबर। झांसी के महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज विद्या भारती उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित 33वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बहनों को सम्मानित किया गया।

क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश बोनकर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी झांसी ,बृजेन्द्र यादव सचिव जिला क्रिकेट झाँसी,अध्यक्षता जय सिंह सेंगर स्वयंसेवक संघ महानगर सह संघचालक, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक संतोष गुप्ता, नवल किशोर अग्रवाल, दिनेश पाठक , वीरेन साहू प्रतिकिरण, साधना वाजपेई रहे ।

क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

 

मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के भैया ने घोष द्वारा किया ,उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं आए हुए अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजिल अर्पित की। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार तिवारी ने उपस्थित जन समूह से कराया। अतिथियों ने 200 ,400 और 600 मीटर ,रिले रेस में प्रथम आने वाली बहनों को सम्मानित किया गया। चार सौ 600 मीटर में *संध्या राजपूत* प्रथम 400 मीटर *तानिया कदम* प्रथम एवं 200 मीटर *नैंसी राजपूत* प्रथम तथा रिले रेस में तीनों बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

  इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश बोनकर ने उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि खेलकूद प्रतिभा से देश का विश्व पटल पर नाम होता है। प्रत्येक व्यक्ति को शरीर को निरोगी रखने के लिए खेल की बहुत आवश्यकता होती है ,क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है । उन्होंने बताया कि हॉकी तथा बॉक्सिंग हॉस्टल भी ध्यानचंद स्टेडियम में संचालित है । खेलकूद के लिए गोरखपुर, लखनऊ, सैफई में पहले से ही  हॉस्टल संचालित है व आगामी कुछ शहरों में भी और हॉस्टल बनाए जा रहे हैं, जिसमें सहारनपुर भी सम्मिलित है ।

 श्री बोनकर ने छात्राओं को ट्रेक शूट और मेडल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी ने किया और सभी के प्रति आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार तिवारी ने व्यक्त किया ।इस अवसर पर समस्त आचार्य/ आचार्य बहने तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

   सभी के प्रति आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार तिवारी ने व्यक्त किया ।इस अवसर पर समस्त आचार्य/ आचार्य बहनें तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

विधायक रवि शर्मा ने रक्तदान कर मनाया अपना जन्मदिवस

Next Story

हो क्या रहा है झांसी में ?? फिर एक डॉक्टर आया सवालों के घेरे में

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)