झांसी 26 अगस्त । कैंसर की बीमारी से जूझ रही महिला इलाज के दौरान उत्पन्न दर्द से इतना परेशान हो गयी कि उसने पानी में छलांग लगाकर ,जीवनलीला समाप्त कर ली। महिला का पानी में उतराता हुआ शव आज बरामद किया गया।
घटना कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित पानी वाली धर्मशाला की है जहां सुबह पानी में एक महिला का शव उतराता मिलने से इलाके में हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पानी से बाहर निकलवाया। महिला की पहचान बड़गांव गेट बाहर मास्टर कालॉनी निवासी सुमन लक्षप्रार(56) के रूप में की गयी है। आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों ने बताया कि सुमन कैंसर की बीमारी से पीड़ित थीं और उनकी कीमोथैरेपी करायी जा रही थी। कीमोथैरेपी के कारण होने वाले दर्द को वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहीं थीं और कल दोपहर घर से निकल गयीं थीं उसके बाद घर नहीं लौटीं और आज सुबह उनका शव पानी वाली धर्मशाला में उतराता हुआ पाया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन