आल इंडिया कराटे नेशनल चैम्पियनशिप

आल इंडिया कराटे नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता झांसी की श्रेया ने

//

झांसी।  बुंदेलखंड के झांसी स्थित शिवाजी नगर एच एन मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज की कक्षा पांच की छात्रा श्रेया तिवारी ने आल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल किया ।

लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित आल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में यथार्थ कराटे अकादमी झांसी की ओर से प्रतिभाग करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को 4-0 से पराजित कर गोल्ड मैडल हासिल किया । । श्रेया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न सिर्फ बुदेलखण्ड बल्कि समूचा प्रदेश और देश गौरान्वित है।

आल इंडिया कराटे नेशनल चैम्पियनशिप

श्रेया ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता शरद मां अमिता एवं प्रशिक्षक आनंद साहू को दिया है। अब तक बुंदेलखण्ड में कराटे के क्षेत्र में सबसे कम उम्र में आल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल करने वाली श्रेया बुंदेलखण्ड प्रेस वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी की नातिन है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रत्येक पौधा जीवन की आशा : डॉ़ मयंक सिंह

Next Story

झांसी रेलवे स्टेशन पर बन्द पड़े एस्कलेटर और लिफ्ट का कांग्रेसियों ने उठाया मुद्दा

Latest from Jhansi