झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिला प्रशासन ने शीत लहर से सम्बन्धित मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुये जनपद के अन्य सभी विद्यालय (समस्त बोर्ड्स) एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में 17 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है ।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने निर्देश दिए कि कक्षा 8 तक के विधार्थियों के लिए सभी विद्यालयों के कक्षा आठ तक के विधार्थियों के लिए दिनांक 16 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा। कक्षा-9 से कक्षा 12 के विधार्थियों के लिए दिनांक 16 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक विद्यार्थियों की कक्षांए यथासम्भव ऑनलाइन करायी जाए। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10 से दोपहर 03 बजे के मध्य किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि विद्यालय द्वारा छात्रहित में समस्त व्यवस्था सुनिश्चित किये जाएंगे, जिसके अन्तर्गत ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने क जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी। क्लास्सेस या प्रैक्टिकल एग्जाम आदि के लिए विद्यार्थियों को बाहर / खुले में नही बैठाया जाएगा।
विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती हैं कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हो उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन