झांसी 18 अगस्त । झांसी के सदर बाजार थानाक्षेत्र में मून सिटी के पास एक आपे और कार में हुई टक्कर में सात लोग घायल हो गये।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में आपे चालक की हालत गंभीर है लेकिन बाकी की स्थिति सामान्य है। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार एक ही परिवार के लोग दर्शन के लिए ओरछा धाम जा रहे थे तभी मून सिटी के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित कार ने आपे में जोरदार टक्कर मार दी जिससे आपे सड़क पर पलट गयी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और घायलों को बाहर निकाला।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन