भामाशाह अवार्ड नाइट

झांसी:भामाशाह अवार्ड नाइट में सात नागरिकों का होगा सम्मान

/

झांसी । उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल वर्ष 18 जनवरी को बुंदेलखंड के झांसी में भामाशाह अवार्ड नाइट (सीजन 12) का आयोजन करने जा रहा है जिसमे विभिन्न क्षेत्रों में बुंदेलखंड, प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 07 नागरिकों को भामाशाह अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा ।

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने होटल भगवती ग्रैंड में पत्रकार वार्ता में इस सम्बंद्ध में जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों के शुभंकर और प्रेरणा स्रोत भामाशाह की स्मृति में राजस्थान, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के साथ संपूर्ण देश में व्यापारिक संगठन भामाशाह के सम्मान में व्यापारियों को सम्मानित करते हैं ।

इसी परिवेश में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल प्रत्येक वर्ष भामाशाह अवार्ड का आयोजन करता चला आ रहा है, इस वर्ष 18 जनवरी 2026 को शाम 7:00 बजे दीनदयाल सभागार में भामाशाह अवार्ड नाइट (सीजन 12) 2026 का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें बुंदेलखंड की अति विशिष्ट नागरिक जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बुंदेलखंड, प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया है ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 नागरिकों को भामाशाह अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी भारतिया नागपुर, कैट के राष्ट्रीय महामंत्री नई दिल्ली सांसद प्रवीण खंडेलवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता डल्लू भैया भोपाल के साथ-साथ स्थानीय प्रतिनिधि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।

कार्यक्रम में झांसी में बाहर के स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करेंगे, इस अवसर पर भामाशाह के जीवन पर एक नाटक का भी मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता, जिला महामंत्री संजय सराफ ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अन्य राज्यों की तर्ज पर केंद्र सरकार भी व्यापारियों को भामाशाह सम्मान से प्रत्येक वर्ष सम्मानित करें ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल प्रबंधक ने किया ग्वालियर व्यापार मेले में रेल प्रदर्शनी का उद्घाटन

Next Story

झांसी नगर आयुक्त ने कूड़ा कलेक्शन एजेंसी के कार्यालय और व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।