किशोरी का शव

झांसी:किशोरी का शव मिलने से फैली सनसनी

//
झांसी 29 दिसंबर । झांसी जनपद के बबीना थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
पुलिस ने बताया कि बबीना थानाक्षेत्र अंतर्गत गोचीखेड़ी आदिवासी बस्ती से कुछ दूरी पर रंजना आदिवासी उर्फ छुटकी (17) का शव मिला है। आदिवासियों ने इस बाबत पुलिस को जानकारी दी।
किशोरी का शव
जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।फोरेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाना शुरू किये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पंचायतनामा भरकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूछताछ में परिजनों ने बताया कि छुटकी गुरूवार शाम घर से निकली थी और काफी देर तक वापस न आने पर उसकी तलाश शुरू की गयी। देर रात तक भी छुटकी का कोई पता नहीं चला लेकिन आज सुबह बस्ती के पीछे सूनसान जगह से छुटकी का शव बरामद किया गया।
किशोरी का शव
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि घटनास्थल की छानबीन की जा रही है। फोरेंसिक यूनिट भी मौके पर साक्ष्य संकलित कर रही है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि  पत्थर से मारकर किशोरी की हत्या की गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है साथ ही घटना खुलासे के लिए दो टीमों का गठन भी किया गया। उन्होंने बलात्कार की आंशका के संबंध में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने  के बाद ही यह साफ हो पायेगा। मामले की जांच कर जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आईएमए की इंस्टालेशन सेरेमनी में नवगठित कार्यकारिणी ने संभाला पदभार

Next Story

डीआरएम ने किया रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का निरीक्षण

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को