किसान का शव

किसान का लहुलुहान शव खेत में मिलने से फैली सनसनी

/

झांसी 29 जनवरी। वीरांगना नगरी झांसी के कटेरा थानाक्षेत्र में खेत की रखवाली करने खेत पर आये किसान का शव बुधवार सुबह मिलने से सनसनी फैल गयी।

किसान का शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटेरा थानाक्षेत्र के पुखरयां गांव निवासी किसान महेश रैकवार (32) रात को खाना खाने के बाद अपने खेत की रखवाली के लिए गया था। सुबह महेश का शव पत्थर से कुचला हुआ लहुलुहान स्थिति में मिला। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किये।

 ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष मृतक की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि कटेरा थानाक्षेत्र के पुखरयां गांव में किसान महेश का शव उसके खेत से लहुलुहान अवस्था में बरामद किया गया। महेश के भाई ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है। तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उपजा झांसी इकाई कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

Next Story

शिक्षिका संगीता सिंह को मिला विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।