बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

झांसी: सूखे कुएं से शव मिलने से फैली सनसनी

//

झांसी 12 फरवरी । झांसी के टहरौली थानाक्षेत्र में सोमवार को एक सूखे कुंए से 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी ।

पुलिस अधीक्षक नगर (एसपीसिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टहरौली थानाक्षेत्र के रौरा गांव से लगभग 500 मीटर दूर जंगल क्षेत्र में एक सूखे कुंए से रामू (40) का शव बरामद किया गया है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करायी जा रही है। परिजनों के यदि कोई आरोप हैं तो उनसे तहरीर लेकर मामला दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

 दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार रामू बमनुआ गांव का रहने वाला था जो दो तीन दिन से क्षेत्र में पास के ही रौरा गांव के जंगल में जुआ खिलवा रहा था और कल देर रात पुलिस ने छापा मारकर जुआ पकड़ा था । पुलिस के छापे के बीच कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि कुछ लोग मौके से फरार हो गये थे।  रामू का शव आज कुंए से बरामद किया गया उसके चेहरे को एक ओर से पत्थर से कुचला गया है और संभवत: पैसों को लेकर हत्या किये जाने की आशंकाएं भी ग्रामीण जता रहे हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के ग्रामीण आंचल से आने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

Next Story

कटे होंठ और तालु से पीड़ित 113 बच्चों की चेहरों पर आयी मुस्कान

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को