झांसी 07 दिसंबर । झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में गुरूवार सुबह एक शव नहर में उतराता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
मृतक की पहचान मध्य प्रदेश में पिछोर के ग्राम घटवरा मूल निवासी हरी झा (50) के रूप में हुई है। वह लंबे समय से प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुमेर नगर में रहता था और मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि वह शादी ब्याह में नाचने गाने का भी काम किया करता था।
उसके भाई ओंकार ने बताया कि हरि शराब पीने का आदी था। हरी कल शाम ही एक कार्यक्रम में खाना खाने गया था और आज सुबह उसका शव नहर में उतराता मिला। ओंकार ने किसी हत्या की साजिश से इंकार किया है।
दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि हरी ट्रांसजेंडर था और शादियों में नाचने गाने का काम करता था । हरी शराब पीने का भी आदी था । आशंका है कि शौच के लिए नहर किनारे शराब के नशे में गया हो और नहर में गिरने से डूबकर मौत हो गयी हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की सही वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन