झांसी 12 नवंबर । वीरांगना नगरी झांसी में बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के विधि विभाग में शनिवार को “ महिलाओं के सम्पत्ति में अधिकार” विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।
इस सेमीनार में छात्र-छात्राओं द्वारा अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए गये तथा इसके साथ ही विधि तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने कचहरी परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में भागीदारी करते हुए वादकारी एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की व्यवस्था में सहयोग किया।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य प्रो० जितेन्द्र तिवारी, विभागाध्यक्ष विधि प्रो० एल०सी० साहू, डॉ०राजेन्द्र प्रसाद, डॉ० डी०पी० गुप्ता, डॉ० देवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ० विकाक्ष कटियार, कु० शिवांगी पटैरिया, डॉ०विजय सिंह, अरूण परिहार, रानी प्रजापति, श्रीमती कविता अग्रवाल, श्रीमती अपर्णा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।