झांसी 02 अगस्त । वीरांगना नगरी झांसी में राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन भारत की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मानवाधिकारों के महत्व और इससे जुड़े महत्वपूर्ण विषयोंपर चर्चा की गयी।
यहां पत्रकार भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सभी मानवाधिकारों के प्रति सक्रिय रूप से तत्पर हों, जिससेप्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ़ मुन्नी लाल शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष ) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ़ मनोज वर्मा और चंद्रभान तिवारी तथा उर्मिला पटेरिया कीमौजूदगी रही।
कार्यक्रम के आयोजन संगठन के निर्वाचन आयुक्त हृदेश खरे रहे और उन्होंने ही कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में उप प्रबंधक विशाल हयारन, बुंदेलखंड कनेक्शन न्यूज के संपादक वैभव सिंह , जनसेवा एक्सप्रेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप के निर्देशक योगेश पटेरिया, सूर्य प्रताप सिंह, निशा राय, शिव कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, गोविंद श्रीवास्तव, विजय लाहौरी सहित तमाम लोग व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन