रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय

प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर में स्वयं सहायता समूह कर सकता है महत्वपूर्ण योगदान

//

झांसी 27 सितंबर। बुंदेलखंड में झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  कृषि उत्पादन आयुक्त  मोनिका एस गर्ग ने स्वयं सहायता समूह की दीदीओं व विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया।

रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय

उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित स्वयं सहायता समूह की दीदीओं से कहा कि एक स्वस्थ परंपरा का जन्म हो रहा है और यही स्वस्थ परंपरा आपका मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा जो समाज का ताना बाना है,परिवार का जो बंधन है, हमें उसका सम्मान करना है सभी को साथ लेकर आगे चलना है अपने परिवार को लेकर आगे बढ़ें तभी हम सभी स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने परिवार सहित गांव के गरीब परिवार का भी विकास हो सभी को साथ लेकर चलने पर ही होगा प्रदेश और सभी का विकास और यह तभी सुनिश्चित किया जा सकता है।

रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय

 श्रीमती गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर हो जिसमें स्वयं सहायता समूह योगदान महत्वपूर्ण हो सकता है। उन्होंने उपस्थित सखियों की कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एक दूसरे की तरक्की से ही प्रदेश की बढ़ोतरी होगी। गांव की गरीब महिलाओं को आगे लाएं, वह जो कार्य कर रही है उसमें उन्हें प्रशिक्षित करते हुए उनकी आय बढ़ाने में सहयोग करें ताकि वह गरीबी रेखा से ऊपर उठ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके और उनकी आर्थिक/सामाजिक स्थिति में बदलाव आ सके।

रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय प्रांगण में समूह की दीदीओं व कृषि विभाग द्वारा पारंपरिक खेती विधि और उससे होने वाले लाभ की स्टॉल पर जानकारी ली एवं अन्य विभागों द्वारा योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई,जिसका अवलोकन किया। उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत सहजन से बने उत्पादों को देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को तथा समूह की दीदीओं को सम्मानित और प्रमाण पत्र वितरित किए।
 इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मिशन निदेशक, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन  दीपा रंजन, कुलपति रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय डॉ. ए के सिंह, मुख्य विकास अधिकारी  जुनैद अहमद, संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. एल बी यादव, डीसी एनआरएलएम  बृजमोहन अंबेड, उप कृषि निदेशक  एम पी सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान के जैसे ही बुंदेलखंड के किलों के भी विकास का हो रहा प्रयास: जयवीर सिंह

Next Story

पुलिस का मनोबल ऊंचा, अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर दृढसंकल्प: एडीजी आलोक

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)