सहायक निदेशक सेवायोजन द्वारा दी गयी जानकारी में शनिवार को बताया गया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कायार्लय, झांसी के अधीनस्थ संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में ”अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति“ के लिए कायार्लय प्रबन्ध प्रशिक्षण का एक वर्षीय प्रशिक्षण सत्र (अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक) प्रारम्भ होने जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिन्दी आशुलिपि, हिन्दी टंकण, सामान्य हिन्दी एवं अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सचिवीय पद्धति, बुककीपिंग, सामान्य गणित, कम्प्यूटर आदि विषयों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए कम से कम इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण (हाई स्कूल अंग्रेजी विषय सहित) तथा आयु-सीमा 18-35 वर्ष तक आवश्यक है । उच्चायु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी।
इस जानकारी के संबंध में ”अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति“ के इच्छुक/पात्र अभ्यर्थी प्रवेश हेतु अपना आवेदन पत्र 20 मार्च 2023 तक तक कक्ष संख्या-06 में निम्नांकित प्रमाण-पत्रों के साथ जमा कर सकते है। निधार्रित तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, सेवायोजन कायार्लय का पंजीयन कार्ड की छाया प्रतियां तथा दो लिफाफे संलग्न करते हुए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन-पत्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन