झांसी 12 नवंबर। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024 में सितंबर माह तक चुनींदा माध्यमों की जगह खुले बाजार से बिजली की खरीद कर बड़ी बचत की है।

मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दीपक कुमार सिन्हा के दिशा – निर्देशन में झांसी मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 में सितंबर माह तक मध्य प्रदेश क्षेत्र के 11 ट्रैकशन सब स्टेशनों से 14.95 करोड़ की बिजली खर्च में राजस्व बचत की गयी है वहीं सितंबर माह में रु. 1.61 करोड़ केराजस्व की बचत हुई है।
यह राजस्व बचत खुले बाजार से बिजली खरीद से संभव हुई है । इससे पहले मंडल बिजली चुनींदा माध्यमों से ही लेता था और ऐसे में उनकी तय की गयी दरों के अनुसार ही भुगतान करतना पड़ता था, परन्तु अब खुले बाजार से बिजली खरीद से खुली स्पर्धा के चलते कम दरों मेंबिजली उपलब्ध हो सकी है ।
मध्य प्रदेश क्षेत्र के (11 ट्रैक्शन सब स्टेशनों ) दतिया, हेतमपुर, ग्वालियर, भिंड, हरपालपुर, निवाड़ी, मालनपुर , ईशानगर, सांक, बसई एवंसिमरिया ताल सब स्टेशन के माध्यम से उक्त राजस्व की बचत की गयी है ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन