सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज

सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज में हुआ सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज (एसएफसी ) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और संत फ्रांसिस ऑफ़ असीसी के फेस्ट के उपलक्ष्य में एक सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज

कार्यक्रम में शामिल हुए विशिष्ट अतिथियों फादर रोनाल्ड टेलिस झांसी धर्म प्रांत के विकार जनरल और शिक्षा निदेशक, धर्माचार्य हरिओम पाठक ,मोहम्मद दैम ,पंडित विनोद जैन शास्त्री और भंते कुमार कश्यप एवं मनोज सिंह का स्वागत विद्यालय की हेड गर्ल द्वारा किया गया।सम्मेलन का शुभारंभ असतो मा सद्गमय ,तमसो मा ज्योतिर्गमय के मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।

सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विद्यालय के पेटेंट संत फ्रांसिस ऑफ़ असीसी के अनुवाक्य ” मुझे अपनी शांति का माध्यम बनाओ” से प्रेरित होकर अर्थपूर्ण प्रस्तुति दी एवं विभिन्न धर्म की प्रार्थना गुरु वाणी तथा गीत के माध्यम से शांति का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और अपने आशीर्वचनों से छात्राओं को संबोधित करते हुए सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने कहा कि ईश्वर एक है, उनके रूप अनेक है ,हम सभी भाई बंधु है जो एकता के सूत्र में बंधे हैं।

सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज

कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टम मर्लिन एवं प्रबंधक महोदय सिस्टर डिगना द्वारा विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेद किए गए। अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सांसद अनुराग शर्मा ने वैश्विक संगठन सीपीए को दिया नया कलेवर

Next Story

निरंकार नाथ पांडे स्टेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल जीता मैनपुरी ने

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से