संत रविदास

समतावादी समाज के पक्षधर थे, संत रविदास: प्रदीप जैन आदित्य

//
झांसी। बुंदेलखंड  में झांसी के मानिक चौक स्थित कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आज महान समाज सुधारक  संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई ।
 पूर्व केंद्रीय मंत्री  प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा शीलू की अध्यक्षता  में सर्वप्रथम कांग्रेसजनों ने सन्त रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया । तदोपरांत  आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुये पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि संत रविदास समतावादी समाज के  पक्षधर थे । वह धार्मिक व सामाजिक सुधारों के प्रति सदैव समर्पित रहें। उन्होने अपने  संदेशो के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया । हमें उनके बताये आदर्शों का अनुशरण करना चाहिये।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि मन चंगा तो कठोती में गंगा के उद्घोषक संत  रविदास ने सन्त परम्परा को गौरवान्वित करते हुये भगवान को पाने के लिये भक्ति  का मार्ग दिखलाया।
पीसीसी सदस्य बलवान सिंह यादव ने अपने सम्बोधन मे में कहा कि संत रविदास ने धर्म के मर्म को समझाते हुये श्रेष्ठ मानवतावादी व  समतावादी समाज के निर्माण पर जोर दिया।
 कार्यक्रम में  शहर कोषाध्यक्ष भरत राय, गौरव जैन,अमीर चंद आर्य,अनिल रिछारिया, नफीस मकरानी,जगमोहन मिश्रा,  हरिओम श्रीवास, एम सी वर्मा, सूरज प्रकाश राय, नीरज सेन, मीनाज मकरानी, आशिफ खान, विशाल वर्मा, जीतू राजा, उमाचरण वर्मा, शहनबाज हुसैन, देवेन्द्र यादव, विजय यादव , टीटू ललितपुर व रोवेश खान आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शहनबाज खान  एवं आभार हरिओम श्रीवास ने व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लक्ष्मीताल के पास नाला खुदाई के दौरान मिले प्राचीन काल के गोले ,मचा हडकंप

Next Story

झांसी के केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में होने जा रहा है तीन दिवसीय भव्य किसान मेले का आयोजन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)