राष्ट्रीय-पुस्तक-मेला

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का हिंदी विभाग देश के समृद्ध विभागों में से एक है: समीर अंजान

//
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ( बीयू ) में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेला के तीसरे दिवस पर आयोजित  एक शाम समीर अंजान के नाम कार्यक्रम में गीतों के जादूगर समीर अंजान लोगों से मुखातिब हुए।
कार्यक्रम में 4000 से अधिक गीत लिख चुके समीर अंजान ने अपने अनुभव जनता के साथ साझा किया। बनारस से  लेकर मुंबई तक की यात्रा में जिंदगी के उतार चढ़ाव और संघर्ष की कहानी बयान की।
राष्ट्रीय-पुस्तक-मेला

हिंदी विभाग की डॉ. अचला पांडेय से खास बातचीत में उन्होंने बताया उनके पिता “अंजान” का उनके जीवन और लेखन पर गहरा पड़ाव रहा। एक गीतकार के रूप में उन्होंने हर पीढ़ी के म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम किया। लेकिन, आज की युवा पीढ़ी में जो उत्साह और सृजनात्मकता दिखती है वह तारीफ के काबिल है।

समीर ने कहा कि उन्होंने देश के कई विश्वविद्यालय का दौरा किया है। लेकिन, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग जैसा समृद्ध विभाग कहीं देखने को नहीं मिला। यहां जो वीथिका बनाई गई है वह अदभुत है। इस अवसर पर समीर की पुस्तक “समीर: लफ्जों के साथ एक सफरनामा” का विमोचन भी किया गया।

राष्ट्रीय-पुस्तक-मेला

समीर अंजान का स्वागत हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुन्ना तिवारी ने किया। आभार ज्ञापित करते हुए कुलपति प्रो.मुकेश पांडेय ने कहा कि यह विश्वविद्यालय का सौभाग्य है कि समीर अंजान जैसे प्रसिद्ध गीतकार इस परिसर में आए। NAAC A++ मिलने के बाद विश्वविद्यालय की ख्याति पूरे देश में फैल चुकी है। मशहूर लोग खुशी-खुशी यहां आते हैं।  इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह और परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले तीन सटोरियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Next Story

मुख्यमंत्री योगी ने दंगा प्रदेश को शांत प्रदेश में बदला: रवि शर्मा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)