झांसी 14 नवंबर। बुंदेलखंड के झांसी में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज जिलाधिकारी परिसर में जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा।
यहां जिलाधिकारी परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे सपाइयों ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार और सरकारी नीतियों पर जमकर हमला बोला और पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा।
पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव ने सरकार पर व्यापारियों के साथ मिलकर किसानों का लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसान समाज का हृदय है और आज देश में किसान ही सबसे ज्यादा परेशान है। जिले में आये दिन किसानों को लेकर घटनाएं हो रहीं हैं। कहीं उन्हें मारा जा रहा है,कहीं अधिकारी अपनी समस्या लेकर पहुंचे किसानों पर पेपर फेंक रहे हैं तो कही खाद के लिए रात रात भर लाइनों में खड़े हैं।
किसानों को मूंगफली की फसल के सही दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं। खाद समय से और पर्याप्त न मिल पाने के कारण बिजाई नहीं कर पा रहा है। सरकार कर क्या रही है । यह सरकार किसानों को लूटने में लगी है। यह सब क्या हो रहा है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी किसानों की ही पार्टी है अगर पांच सूत्रीय मांगों को नहीं माना जाता है तो हम आगे बड़ा आन्दोलन करेंगे, धरना प्रदर्शन करेंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन