समाधान-दिवस

समाधान दिवस : अवैध कब्जे रोकने मे नाकाम सीपरी बाजार थाना पुलिस

/

झांसी 24 जून । समाधान दिवस पर शनिवार को झांसी के सीपरी बाजार थाने में जन शिकायतों की सुनवाई करने पहुंचे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने पाया कि थाने में आने वाली अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जों से जुड़ी हैं। अवैध कब्जे चाहे निजी जमीन पर हो या फिर सरकारी जमीन पर हो सीपरी बाजार थाना पुलिस किसी को भी रोक पाने में कामयाब नहीं है , इसी कारण सबसे अधिक शिकायतें अवैध कब्जे को लेकर ही हैं। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर मामलों के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिये।

समाधान-दिवस

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।उन्होंने जन शिकायतें सुनते हुए निर्देश दिए की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए  और उनका मौके पर जाकर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पेशेवर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर लगाए जाने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि  शिकायत को ऊपर से नीचे भेज देने मात्र से उसका निस्तारण नहीं होता। शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का मानक होना चाहिए।  शिकायत जायज होने पर शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने शिवपुरी बाजार में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्योहारों के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग की जाए साथ ही टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए । उन्होंने भूमि से जुड़े मामलों के समाधान भी नियमानुसार किये जाने के निर्देश दिये।\

समाधान-दिवस

जिलाधिकारी के सामने समाधान दिवस पर निजी जमीन पर अवैध कब्जे के प्रयास का एक मामला आया । इस शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिये कि अपर नगर आयुक्त और  एसएचओ सीपरी बाजार मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करें और निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जालौन: खनिज विभाग ने चलाया अभियान, ट्रकों के हुए चालान और हुए सीज

Next Story

पूरा विपक्ष खड़ा मोदी को हराने,मोदी अकेला खड़ा भारत को जिताने:मनोज तिवारी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)