संत मोहनदास ने कराया 108 कुंडीय रूद्र चंडी महायज्ञ

//

झांसी 21 नवंबर। झांसी में चल रहे 108 कुंडीय रूद्र चंडी महायज्ञ के आंठवे दिन आज हिमाचल एवं हरिद्वार में महंत सोमनाथ जी महाराज , आचार्य प्रेम नारायण जी शर्मा धर्म संघ दिल्ली महापंडित चंद्रमणि मिश्र अयोध्यावासी एवं महेश स्वरूप जी ब्रह्मचारी देहरादून वालों के सानिध्य में आज मुख्य यजमान के रूप में सर्वश्री आरती निरंजन एमएलसी रमा निरंजन एवं अमित चिरवारिया, हेमंत परिहार एवं नीरज सिंह स्किल्ड इंडिया सोसाइटी सहित लगभग 230 परिवारों ने यज्ञ में आहुति दी।

इस मौके पर आर पी निरंजन ने अपने संबोधन में संतो के चरणों में प्रणाम करते हुए कहा कि संतों की कृपा से ही इस तरह के आयोजन सनातन संस्कृति को बढ़ावा देते हैं राजनीतिक जिम्मेदारियों में समय का अभाव रहता है पर संतों की कृपा से मुझे भी इस तरह की आज समारोह में शामिल होने का अवसर इन्हीं संतो की कृपा से मिलता है आगे भी प्रयास करूंगा की सभी धार्मिक कार्यों में सहयोग प्रदान करें।108 कुंडीय रूद्र चंडी महायज्ञ

अमित चिरवारिया ने अपने संबोधन में सभी का अभिवादन करते हुए संतो के चरणों में प्रेम की प्रणाम किया व आयोजकों को हृदय से बधाई दी झांसी की जनता का से आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
उक्त संत समागम में हेमंत सिंह परिहार ने सभी संतो के चरणों में प्रणाम करते हुए धन्यवाद दिया व अपने आप को धन्य समझते हुए सभी आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं कल सुबह 10 बजे पूर्णआहुति होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन यजमानों ने प्रथम दिन या किसी भी दिन इस महायज्ञ में आहुति दी है उनसे आग्रह करते हुए निवेदन किया कि आपके द्वारा किए गए यज्ञ का पूर्ण फल प्राप्त पूर्णाहुति से होगा।
हेमंत सिंह परिहार की टीम द्वारा आज सभी आगंतुकों, यजमानो को खीर बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया।
शहीदों की आवाज संस्था के अध्यक्ष सौम्य स्वभाव श्री आत्मजीत सिंह ने यज्ञशाला में पधारे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया व आगंतुकों एवं झांसी की जनता को इस महान यज्ञ में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।
रमा आर पी निरंजन जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, एस के राय प्राचार्य बुन्देलखण्ड विश्वविद्यलय रोहित गोठनकर ,प्रेम अग्रवाल नीरज सिंह निर्मल कुशवाहा रजनी गुप्ता , गोकुल दुबे अमित साहू। अमित चिरवरिया सहित सभी भक्त यज्ञ में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी जाॅब फेयर: 40 युवाओं का हुआ चयन

Next Story

मार्गशीर्ष अमावस् पर चित्रकूट स्टेशन तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने को रेलवे ने की विशेष व्यवस्था

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)