झांसी 10 सितंबर। बुंदेलखंड के झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भेंट कर महानगर की बिजली की समस्या पर उनके साथ चर्चा की।
विधायक रवि शर्मा ने मुख्यमंत्री से महानगर में व्याप्त विद्युत समस्या के स्थायी समाधान के लिए 4 नये सब स्टेशनों को स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की एवं पत्र सौंपा एवं अन्य विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए वार्ता की । मुख्यमंत्री ने विधायक द्वारा उठाये गए मुद्दों पर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया, साथ ही झांसी में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के वृहद सदस्यता अभियान से भी माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।
इस दौरान श्री जगदीश प्रसाद साहू पूर्व सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 सरकार उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन