ग्रामीण सफाई कर्मचारी

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने गुब्बारे उड़ाकर किया प्रदर्शन , मांगी पुरानी पेंशन

/
झांसी 06 जनवरी । उत्तर प्रदेश पंचायती राज्य ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की झांसी जिला ईकाई के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने और उनकी नियमावली बनायी जाने की मांग गुब्बारों में बांध आसमान में उड़ाकर एक अनोखा प्रदर्शन किया।
ग्रामीण सफाई कर्मचारी

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री काे पत्र के माध्यम से भेजा संदेश

यहां जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए संघ के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि देश और प्रदेश की सरकारों ने उनके वर्ग के कर्मचारियों के हित के लिए लगातार काम किया है। इतना ही नहीं कोरोना काल में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सम्मान किया गया। प्रयागराज में सफाई कर्मचारियों के चरण धोकर अभिभूत कर देने वाला सम्मान किया गया इसी कारण आपसे सफाई कर्मचारी वर्ग को काफी उम्मीद है।
इसी उम्मीद के क्रम में अपनी मांग गुब्बारों में बांधकर आसमान में उड़ा रहे हैं ताकि आप लोगों तक हमारी मांग पहुंचे। सफाई कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को लागू करने और 2008 में सेवा में आने के बाद से नियमावली तैयार न होने की बात बताते हुए यह नियमावली तैयार किये जाने की मांग करते हुए लिखे पत्र को गुब्बारे में बांध आसमान में उड़ाया।

संघ के जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी

संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश टिंकल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह के आह्वान पर आज सभी सफाई कर्मचारियों ने एकत्र होकर कचहरी चौराहे के पास गांधी प्रतिमा के पास से अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्यद्वार पर पहुंचे और यहाँ से गुब्बारों में पत्र बांधकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संदेश भेजा गया है। इस दौरान झांसी के  सभी आठों विकासखंडों से सैंकड़ों की संख्या में आये कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है।
वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजेश गुप्ता व आर सुजॉय यादव पहुंचे अगले दौर में

Next Story

झांसी के वरिष्ठ पत्रकार डॉ़ श्याम जी कृष्ण मिश्रा को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।