झांसी बुंदेलखंड के झांसी में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए रन फॉर सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया ।
मानव विकास संस्थान , सनशाइन क्लब झांसी व स्किल इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में विनोद अग्रवाल यूको की अध्यक्षता , पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी मान. केशव कुमार चौधरी के मुख्य आतिथ्य , नगर मजिस्ट्रेट मा. प्रमोद झा , सम्भागीय परिवहन अधिकारी मान. प्रभात पाण्डेय , ए आर टी ओ मा. हेम चन्द गौतम , सी ओ सिटी मा. रामवीर सिंह , सी ओ ट्रैफिक मा. स्नेहा तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका व डायरेक्टर स्किल इण्डिया नीरज सिंह के सानिध्य में आज झांसी किले के द्वार से रन फॉर सड़क सुरक्षा रैली का शुभारम्भ आर टी ओ साहब ने हरी झंडी दिखा कर किया।
रैली झांसी दुर्ग से आरम्भ हुई , इलाइट चौराहे से होकर रानी लक्ष्मीबाई पार्क में प्रतिमा तले संकल्प के साथ समापन हुआ।
रन फॉर सड़क सुरक्षा रैली के शुभारम्भ के अवसर पर नवाबाद इंचार्ज जितेन्द्र कुमार सिंह व ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमा कांत ओझा जी के साथ उनकी यातायात व पुलिस की टीम के संरक्षण में चेयरमैन ओम प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में गोयनका पब्लिक स्कूल के व प्रबन्धक अभय अग्रवाल के निर्देशन में जवाहर पब्लिक स्कूल के ढाई सौ विद्यार्थियों के साथ हाथों में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें , सुरक्षित सफर – सुरक्षित प्रदेश व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाऐं लिखीं हुईं तख्तियां लिए निकल पड़े।
रन फॉर सड़क सुरक्षा रैली इलाइट चौराहे का चक्कर लगाते हुए आम जन में उत्तर प्रदेश सरकार के सड़क सुरक्षा पम्पलेट बांटते हुए व माइक पर विशेष रुप से जागरूकता के तहत सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों के पालन करने पर बल देते हुए रानी लक्ष्मीबाई पार्क में रानी की प्रतिमा तले पहुंची जहां पर डी आई जी झांसी ने आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुए रन फॉर सड़क सुरक्षा रैली का समापन सड़क सुरक्षा संकल्प के साथ कराया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन