झांसी 19 नवंबर। महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर आज रन फॉर रानी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, ऋषभ सरावगी मेमोरियल फाउंडेशन और क्षेत्रीय खेल कार्यालय झांसी की ओर से किया गया। रन फॉर रानी का आगाज झांसी के ऐतिहासिक किले से किय गया। इस दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को स्मार्ट सिटी नगर निगम द्वारा टीशर्ट प्रदान की गयीं।

रन फॉर रानी का आयोजन किले से ध्यानचंद स्टेडियम के बीच किया गया और कार्यक्रम के समापन पर स्टेडियम में हिस्सा लेने वाले 400 प्रतिभागियों को नगर निगम की ओर से ही पुरस्कृत किया गया।