झांसी 14 नवंबर। वीरांगना नगरी झांसी में बाल दिवस अवसर पर ऐलफ के तत्वाधान में आज एस आई सी स्कूल के सामने ध्यानचंद हिल से ढाई किलोमीटर की दौड़ और 15 किलोमीटर की साइकिल दौड़ आयोजित की गई।
ऐलफ फाउंडेशन के रोहित चौहान ने बताया कि इस खेल आयोजन का मूल उद्देश्य साहसिक खेलो को बढ़ावा देना और रूरल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है। प्रतिभागियों ने ढाई किलोमीटर की दौड़ से शुरुआत की और इस कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में साइकिल रेस प्रतियोगिता में भाग लेकर 15 किलोमीटर का रुट तय किया।
हम बुंदेलखंड क्षेत्र में साहसिक खेलों को शुरू करने और प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल कर रहे हैं।
इस दौड़ और साइकिल रेस का शुभारंभ डॉक्टर रोहित पाण्डे (डायरेक्टर-माउंट लिट्रा) ने झंडी दिखा कर किया।
इस आयोजन के अवसर पर बृजेन्द्र यादव, देवेंद्र सिंह चौहान, ऐडवोकेट अविनाश गौतम एवं सी.ऐ. शैलेन्द्र शेखर चौहान उपस्थित रहे।
डीपीई साइकिल वर्ल्ड के डायरेक्टर पुनीत रावत ने कार्यक्रम का संचालन और सभी का आभार व्यक्त किया।