झांसी । बुंदेलखंड में झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में रोटरी ग्लोबल ग्रांट प्रॉजेक्ट के अंतर्गत रोटरी क्लब की झांसी रानी ईकाई , दक्षिण कोरिया के आरआई डिस्ट्रिक्ट 3620 और द रोटरी फाउंडेशन के माध्यम से पहली बार तैयार किये गये रोटरी झांसी रानी दंत क्लिनिक” का गुरूवार को उद्घाटन हुआ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन