रोटरी झांसी रानी दंत क्लिनिक

मेडिकल कॉलेज में रोटरी झांसी रानी दंत क्लिनिक का हुआ उद्घाटन

//

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में रोटरी ग्लोबल ग्रांट प्रॉजेक्ट के अंतर्गत रोटरी क्लब की झांसी रानी ईकाई , दक्षिण कोरिया के आरआई डिस्ट्रिक्ट 3620 और द रोटरी फाउंडेशन के माध्यम से पहली बार तैयार किये गये रोटरी झांसी रानी दंत क्लिनिक” का गुरूवार को उद्घाटन हुआ।

झांसी के मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में एसएसपी सुधा सिंह,और शरत चंद्र – आरसी एंड डीआरएफसी उपस्थित रहे। मेडिकल कॉलेज के दंत रोग विभाग में शुरू हुए इस नए क्लिनिक के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मयंक सिंह, निवर्तमान प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर, दंत रोग विभाग के हेड डॉ खुश्तर हैदर, राजेंद्र सिंह यादव,  समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह परियोजना स्वर्गीय दयावती एवं हरि सिंह यादव को समर्पित की गई है। इस क्लिनिक में रूट कैनाल, फाइलिंग, स्केलिंग, प्रिवेंटिव डेंटल ट्रीटमेंट, डेंटल एक्सट्रेक्शन, पल्प कैपिंग, रेस्टोरेटिव प्रोसीजर, डायरेक्ट इनडायरेक्ट पल्प कैपिंग आदि की सुविधाएं सरकारी दरों पर उपलब्ध रहेंगी।
मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह में रोटरी क्लब झाँसी रानी की परियोजना अध्यक्ष देवप्रिया उक्सा ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्लिनिक में दंत चिकित्सा से जुड़ी सेवाओं की श्रृंखला उपलब्ध रहेगी। हमारी इस पहल से अब दंत स्वास्थ्य सुविधा उन सभी लोगों को उपलब्ध होगी, जिन्हें इसकी जरूरत है।
डीसी शुक्ला ने कहा कि साउथ कोरिया के क्लब की सद्भावना हमारे साथ जुड़ी है, जिन्होंने हमारी मदद की है। प्रोजेक्ट का अभी एक पार्ट पूरा हुआ है। ये प्रोजेक्ट लंबे समय तक चलता रहे, इसके लिए कंज्यूमेबल सामग्रियां भी उपलब्ध कराई गई हैं।
पूर्व प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसमें हम पूरी तरह से खरे उतरेंगे।
 मंडलायुक्त  ने कहा कि व्यक्ति के जीवन का उद्देश्य खुशियां बांटने में है। हमारा कोई सामाजिक सरोकार है। रोटरी क्लब जैसी संस्थाओं का सामाजिक सरोकार के कार्यों में काफी योगदान है। जो प्रोजेक्ट किया गया है, उसे आगे बढ़ाते रहेंगे, ऐसी मुझे उम्मीद है। झांसी के डेंटल हेल्थ सेवाओं को बेहतर करने के लिए रोटरी क्लब के इस प्रयास की मैं सराहना करता हूं।
शरद चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी मरीज को कोई जरूरत पड़ेगी, तो रोटरी क्लब उनकी मदद करेगा। इस क्लिनिक से कोई मरीज बिना इलाज वापस नहीं जाएगा। जिनके सहयोग से यह काम हुआ, उन सभी को धन्यवाद देते हैं।
राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मैने यह प्रोजेक्ट अपने दादा और दादी को समर्पित किया है। अच्छे काम में पैसा लगने से सभी लोग दुआ देते हैं। रोटरी क्लब ने यह सराहनीय काम किया है।
कार्यक्रम का संचालन सोनल राठौर और धीरज खुल्लर ने किया। इस अवसर पर विभोर गुप्ता  राजेश दुबे मनीष गुप्ता  पल्लवी माहेश्वरी.  रचना  प्रकाशि मनीषा  जैन ,सारिका जैन  गुंजन  रुचिका,राहुल रिछारिया, नवीन माहेश्वरी, डॉ स्वाति सिंह डॉ रजत मिसुरिया, डॉ पंकज, राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंत में डॉ मयंक बंसल  ने  सभी का आभार  वक़्त किया l

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चैलेंजर ट्रॉफी में जीती मास्टर ब्लास्टर और उप्र पावर कॉरपोरेशन की टीम

Next Story

झांसी: दिखा तेज रफ्तार का कहर चार की मौत

Latest from Jhansi