यूपीपीएससी सफल अभ्यर्थी का सम्मान

यूपीपीएससी परीक्षा-2022 में डिप्टी एसपी के पद पर चयनित जालौन के रोहन चौरसिया का हुआ सम्मान

/

जालौन 11 अप्रैल । पिछले दिनों घोषित उत्तर  प्रदेश यूपीपीसीएस परीक्षा 2022 के परिणाम में सफलता हासिल कर डिप्टी एसपी के पद पर चयनित  जालौन के उरई निवासी रोहन चौरसिया का आज सम्मान किया गया ।

रोहन का यहां बृज कुंवर एल्ड्रिंच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूल के प्रबंधक  अजय इटौरिया ने  रोहन को शॉल और माला पहनाकर व मिठाई खिलाई कर बधाई दी।

यूपीपीएससी सफल अभ्यर्थी का सम्मान

रोहन ने कहा “ उरई में बहुत स्कूल है परंतु पढ़ाई के साथ जो अनुशासन, मोटीवेशन, स्कूल के प्रबंधक इं अजय इटौरिया का हैं, बहुत सराहनीय है। सर ने मेरा उत्साह ऐसा बढ़ाया कि हाईस्कूल में 10 सीजीपीए व इंटर मीडिएट  में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए ।

रोहन ने बताया कि उसका पैतृक गढ़र है लेकिन हाल निवास रामनगर उरई है।  रोहन के पिता स्व़ शबल सिंह चौरसिया और माता राधा चौरसिया है। पिता के देहांत के बाद दादा छोटे लाल चौरसिया के संरक्षण में उसकी शिक्षा दीक्षा हुई। रोहन के दादा भूमि संरक्षण  निरीक्षक   के पद से सेवानिवृत हैं। रोहन की एक बड़ी बहन एवं  एक छोटा भाई है। भाई अनुभव चौरसिया जो कि बीसीए कर रहा है व बहन अंजलि चौरसिया की शिक्षा एम टेक है।

रोहन ने बताया ” मेरी प्रारंभिक शिक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पब्लिक स्कूल से हुई है इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई  बृज कुंवर देवी एल्ड्रिंच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई से की।”

उसके पिता एक साधारण किसान थे ,उनकी  मृत्यु 2021 में हो गई थी। इसके बाद उसकी पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी दादा  छोटे लाल ने उठाईऔर शिक्षा के लिए प्रेरित किया।रोहन ने बताया कि उसने ज्यादातर तैयारी  न्यूज पेपर और टेस्ट सीरीज पढ़ कर  की ।

रोहन ने कहा कि उसकी  सफलता में बृज कुंवर एल्ड्रिंच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई के प्रबंधक ई अजय इटौंरिया व
प्रधानाचार्य  सीमा श्रीखंडे, उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी, पुरषोत्तम पुरवार सहित विद्यालय गुरु जन के साथ दादा जी और माँ का विशेष योगदान रहा।

रोहन की सफलता पर स्कूल प्रबंधक अजय इटौंरिया ने कहा कि हमारा सभी बच्चों से कहना है कि अगर लगातार लगन के साथ मेहनत करें तो आप जो चाहें मुकाम हासिल कर सकते हैं।

अनिल, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डीएम व एसएसपी ने अन्य अधिकारियों को दिये निकाय चुनाव को लेकर निर्देश

Next Story

कोविड संक्रमण की तैयारी परखने के लिए हुई मॉक ड्रिल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)