झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के बरूआसागर सहित सीमावर्ती मध्य प्रदेश के ओरछा में सरेराह लूट की विभिन्न वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को थाना पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी बीबीजीटीएस के मार्गदर्शन में झांसी जनपद पुलिस शातिर बदमाशों पर एक के बाद एक शिकंजा कसने में लगी है और इसी क्रम में लूट को अंजाम देने वाले इन शातिर बदमाशों को भी आखिरकार सलाखों के पीछे लाने के काम को बखूबी अंजाम दिया गया है।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सात से आठ जुलाई की दरमियानी रात में करीब साढे बारह बजे के आसपास मनीष कुशवाहा जो अपनी पत्नी के साथ मोेटरासाइकिल से बरूआसागर जा रहे थे उनके साथ जराय मठ के पास कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। मनीष की पत्नी से बीजासेन और मनीष से मोबाइल सहित चार हजार रूपयों की लूट को बदमाशों ने अंजाम दिया था।दंपती से लुटेरों ने वह मोटरसाइकिल भी छीन ली थी जिस पर वह अपने घर जा रहे थे। मामले में पीड़ितों ने थाना बरूआसागर में तहरीर दी थी। जिसके बाद मामले के खुलासे के लिए सिविल पुलिस के साथ स्वाट टीम को लगाया गया था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जराय का मठ के पास लूट को अंजाम देने वाले बदमाश बनगुआं सरकारी स्कूल के पास किसी और घटना को अंजाम देने के मकसद से खड़े हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बरूआसागर थाना तथा स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी की गयी।
पुलिस ने खुद को घिरा देख बदमाश पहाड़ी की ओर भागे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें बृजेश कुशवाहा निवासी थाना समथर और कपिल पटेल निवासी एरच के पैर में गोली लगी और इनके दोनों के साथ एक बाल अपचारी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
दोनों घायल बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने न केवल बरूआसागर बल्कि मध्य प्रदेश के ओरछा में भी लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया । इनके पास से मनीष की लूटी गयी मोटरसाइकिल और उसका आधारकार्ड बरामद किया गया है। दोनों ही गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ थानों में पहले से ही अभियोग पंजीकृत हैं।
इनकी गिरफ्तारी के संबंध में मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन