झांसी रेल मंडल

झांसी रेल मंडल के कर्मचारियों के लिए सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

/

झांसी । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के कर्मचारियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरूवार को डॉ. विश्वेश्वरैया ऑडिटोरियम में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन झांसी रेल मंडल तथा क्षेत्रीय परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

झांसी रेल मंडल

इस अवसर पर अनिरुद्ध कुमार, मंडल रेल प्रबंधक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने एवं सड़क सुरक्षा उपायों को अपनी दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित विषय नहीं है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील विषय है, जिसमें प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी निहित है।

कार्यक्रम में अजय श्रीवास्तव, मुख्य कारखाना प्रबंधक, वैगन मरम्मत कारखाना , राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी तथा कौशल किशोर, मुख्य संरक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

सेमिनार के दौरान सड़क सुरक्षा विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत व्याख्यान एवं प्रस्तुतीकरण दिया गया। राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ), हेमचंद सिंह गौतम, एआरटीओ, पियूष पाण्डेय, सीओ ट्रैफिक तथा संजय सिंह, आर.आई. ने यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, गति सीमा के पालन तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी साझा की।

इस सेमिनार में रेल प्रशासन एवं क्षेत्रीय परिवहन विभाग, झाँसी के अधिकारी, रेल यूनियनों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी नगर निगम ने किया अस्थाई रैन बसेरा का उद्घाटन

Next Story

झांसी रेल मंडल प्रबंधक ने किया ग्वालियर व्यापार मेले में रेल प्रदर्शनी का उद्घाटन

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।