झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के टहरौली तहसील के ग्राम खजराहा निवासी एडवोकेट रीतेश मिश्रा “राघवेन्द्र” को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के टहरौली तहसील के लिये पैनल अधिवक्ता नामित किया गया है।
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के द्वारा बैंक के अध्यक्ष जयदेव पुरोहित के अनुमोदन के पश्चात रीतेश मिश्रा को पैनल अधिवक्ता नामित किया गया है।
एडवोकेट रीतेश मिश्रा “राघवेन्द्र” के पैनल अधिवक्ता नामित होने से उनके शुभचिन्तकों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उनको क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिकों द्वारा बधाईयाँ प्रेषित की गयीं हैं।