यूपीसीए

रीता डे-अर्चना मिश्रा विवाद का जल्द करेंगे समाधान:उत्तम केसरवानी

/

झांसी 10 दिसंबर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की एपेक्स काउंसिल की आज झांसी में हुई बैठक में अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया के प्रतिनिधि उत्तम प्रसाद केसरवानी ने  जीएम रीता डे और इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से काउंसिल सदस्य अर्चना मिश्रा के बीच चल रहे विवाद को पारिवारिक विवाद बताते हुए कहा कि जल्द ही इसका समाधान कर लिया जायेगा और मामले की जांच के बाद 60 दिन में वह उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंप देंगे।

यहां यूपीसीए की एपेक्स काउंसिल की आज बैठक हुई जिसमें रीता-अर्चना विवाद के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। इस बैठक में श्री केसरवानी के साथ कड़ी सुरक्षा में झांसी पहुंची अर्चना मिश्रा ने भी शिरकत की। बैठक में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गोपाल  शर्मा, राहुल सप्रू , श्यामबाबू शर्मा, प्रेम मनोहर गुप्ता , अरविंद श्रीवास्तव, युद्धवीर सिंह, मोहम्मद फईम, राशिद अली, संजीव सिंह, मोहनलाल, गोपाल शर्मा , प्रदीप गुप्ता, जावेद, संजय रस्तोगी और इंदु प्रकाश आदि ने हिस्सा लिया।

बैठक में हिस्सा लेने के बाद श्री केसरवानी ने कहा कि यूपीसीए एक परिवार की तरह है और जिस तरह से परिवार में कभी कभी विवाद हो जाते हैं। इस बार संगठन की महिला पदाधिकारियों के बीच विवाद हुआ है। इसके लिए लगातार दोनों पक्षों की बात उच्चाधिकारियों द्वारा सुनी जा रही है । मामले की जांच 60 दिन में पूरी कर उच्चाधिकारियों को वह रिपोर्ट सौंप देंगे। इसके बाद उम्मीद है समस्या सुलझा ली जायेगी। आज अर्चना जी बाकी सदस्यों के साथ मिली और अपनी बात रखी है।

यूपीसीए

दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर अर्चना मिश्रा ने बैठक को लेकर असंतुष्टि जताते हुए कहा कि उन्हें अपनी बात पूरी स्पष्टता से रखने का मौका ही नहीं दिया गया।  उन्हें इस मामले में इंसाफ नहीं मिला है इसी कारण एफआईआर कराने के अपने फैसले पर वह अडिग हैं। हालांकि झांसी तक पूरी सुरक्षा में लाने के लिए उन्होंने श्री केसरवानी को धन्यवाद भी दिया।

अर्चना मिश्रा का आरोप है कि यूपीसीए की जीएम ने उनके खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणियां की है। वह लगातार उनके खिलाफ काम करती रहती हैं । पहले भी कई विवाद हुए हैं जिन्हें उन्होंने नजरअंदाज किया लेकिन इस बार उनके चरित्र को लेकर जीएम के द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणियों से वह बेहद आहत हैं और वह अपने आत्मसम्मान की लड़ाई लगातार लड़ती रहेंगी। वह यूपीसीए के उच्चाधिकारियों से न्याय चाहती हैं लेकिन इस बैठक के नतीजों से उन्हें काफी निराशा हुई है ।

उन्होंने जीएम रीता डे पर वूमेन क्रिकेट में जरूरत से ज्यादा हस्ताक्षेप करने और अपने व्यवहार से खिलाडियों को परेशान करन का आरोप लगाते हुए  पद से हटाये जाने की मांग की । साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि बैठक से वह संतुष्ट नहीं हैं और यदि 15 दिसंबर तक इस मामले में यूपीसीए की ओर से कोई फैसला नहीं किया गया तो वह पुलिस में एफआईआर करायेंगी।

गौरतलब है कि यूपीसीए की जीए रीता डे के द्वारा कई ऑडियो वायरल करने का आरोप है जिसमें उन्होंने अर्चना मिश्रा के खिलाफ कई अभद्र टिप्पणियां की है। इस ऑडियो की फॉरेंसिक जांच भी अर्चना ने करायी और आवाज रीता की ही पाये जाने की बात भी यूपीसीए के उच्चाधिकारियों को बतायी और एफआई कराने की बात भी की जिसके बाद यूपीसीए ने झांसी में बैठक कर अर्चना को अपना पक्ष रखने का मौका दिया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रेलवे टी-20 के फाइनल में भिडेंगी इंजीनियरिंग और लेखा विभाग की टीमें

Next Story

झांसी में पोलियो बूथ दिवस का हुआ शुभारंभ

Latest from खेल

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के