लक्ष्मी बाई इनक्यूबेटर फॉर सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप (राइज़)

” राइज़ ” दे रहा युवाओं के नवाचार को नई उड़ान

/

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विकसित एवं संचालित रानी लक्ष्मी बाई इनक्यूबेटर फॉर सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप (राइज़) झांसी के युवाओं के नवाचार और नवाचार के विचार को वास्तविक धरातल पर उतारने के लिए लगातार जरूरी आर्थिक एवं संरचनागत मदद उपलब्ध करा रहा है और इस तरह से अपनी स्थापना से आज तक लगभग 70% स्टार्टअप को व्यवसाय के रूप में स्थापित कर चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए इनक्यूबेशन सेंटर के मैनेजर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि कोई युवा जिसके पास अपना कोई आइडिया है ,वह इनक्यूबेशन सेंटर राइज़ की मदद लेकर उसे एक व्यवसाय के रूप में स्थापित कर सकता है। यह सरकार का एक बेहद महत्वपूर्ण इनीशिएटिव है जिसकी मदद से राइज़ युवाओं को, और लोगों को बिजनेस से जोड़ने में मदद कर रहा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी के इनक्यूबेशन सेंटर को मान्यता प्रदान की है। इसके जरिए स्टार्टअप फंडिंग की मदद युवाओं को मिल सकती है।

श्री वर्मा ने बताया कि अगर आपकी आइडिया में दम है तो उसे सरकार की ओर से स्टार्टअप को अलग-अलग तरह की फंडिंग प्रदान की जा सकती है। जो स्टार्टअप केवल आइडिया के रूप में है उन्हें सस्टेन करने के लिए  17500 की धनराशि सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है। अगर स्टार्टअप कोई प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए भी उन्हें धनराशि मुहैया कराई जाती है फिर अगर उसे प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च करना चाहते हैं  तो उसके लिए भी मार्केटिंग इनिशिएटिव के नाम पर सरकार उनको धनराशि देती है इतना ही नहीं सीट फंडिंग के लिए भी सरकार पैसा देती है ।

उन्होंने बताया कि कि यदि कोई स्टार्टअप पूरी गंभीरता के साथ काम करता है तो सरकार इस पूरी यात्रा के दौरान स्टार्टअप को लगभग 15 से 20 लाख की सहायता मुहैया करा कर उसे एक फुल फ्लेज बिजनेस के रूप में स्थापित करने में मदद करती है।इनक्यूबेशन मैनेजर ने बताया कि इस केंद्र का शुभारंभ मार्च 2024 से हुआ था और अक्टूबर 2025 तक चार बैच स्टार्टअप के चलाए गए हैं जिसमें उपलब्ध सीट के हिसाब से स्टार्टअप्स लिए गए हैं।
श्री वर्मा ने बुंदेलखंड क्षेत्र की झांसी में इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना के लिए प्रदेश की योगी सरकार को धन्यवाद देते हुए युवाओं का आह्वान किया कि अगर उनके पास कोई आईडिया है जिसे वह स्वरोजगार के रूप में विकसित करने के लिए, किसी बिजनेस के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं तो राइज़ की वेबसाइट पर जाए और अपने आइडिया के बारे में जानकारी दें। इसके बाद राइज़ की टीम उनके आइडिया पर विचार करेगी और अगर उनका आइडिया बिजनेस के तौर पर स्थापित होने की क्षमता रखेगा तो इनक्यूबेशन सेंटर की मदद से वह अपने सपनों को नई परवाज दे सकते हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चैक बाउंस के मामले में दोषी को 06 माह का कारावास ,आठ लाख पैंतीस हजार रूपये अर्थदण्ड

Next Story

बीयू के ललित कला संस्थान में हुआ “कला आचार्य चित्र कला प्रदर्शनी- 2025” का शुभारंभ

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को